latest Govt job alert | Bank Job ! Ssc Job ! State jobs ! Faculty job ! 12th & 10th pass Govt Job All India Govt Jobs Daily Updates current Affairs

  • Sunday, October 16, 2016

    Top Current Affairs Govt Jobs 16 October 2016


    1. जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने के लिए भारत सहित करीब 200 देशों ने जलवायु पर असर डालने वाले एचएफसी का इस्तेमाल कम करने के मुद्दों पर गहन चर्चाओं के बाद इस बारे में कानूनी रूप से बाध्य एक ऐतिहासिक समझौता किया। एचएफसी यानि हाइड्रोफ्लोरो कार्बन ग्रीन-हाउस प्रभाव पैदा कर वायुमंडल का ताप बढाने के मामले में कार्बन डाइऑक्साइड से हजार गुना खतरनाक है।

    2. आईसीआईसीआई बैंक ने अनूप बागची को बैंक का कार्यकारी निदेशक और खुदरा बैंकिंग का प्रमुख नियुक्त किया है। उन्होंने राजीव सभरवाल का स्थान लिया है।

    3. बांग्लादेश और चीन ने बिजली, सड़क और रेल संपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 26 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

    4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल, मध्य प्रदेश में शहीदों के सम्मान में ‘शौर्य स्मारक’ का उद्घाटन किया।

    5. अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड) ने नई पहल ‘कैटेलिस्ट: समग्र नकदी रहित भुगतान साझेदारी’ की शुरूआत की घोषणा की।

    6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 3 जनवरी, 2017 को तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय 104वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे।

    7. आईसीसी ने घोषणा की है कि 2020 में महिलाओं का विश्व टी 20 टूर्नामेंट पहली बार पुरुषों के टूर्नामेंट से अलग आयोजित किया जाएगा।

    8. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कंबोडिया के साथ $ 237 मिलियन के सरल ऋण सौदों सहित 31 आर्थिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

    9. रूस ने पहली बार भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 50 करोड़ डॉलर की राशि के निवेश पर सहमति जताई है, इसके साथ ही रूस एक अरब की राशि वाले ‘रूस भारत निवेश कोष’ की स्थापना के लिए लगभग इतनी ही राशि नवनिर्मित नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंड फंड (एनआईआईएफ) में भी निवेश करेगा।

    10. विश्व आर्थिक मंच की ‘ग्लोबल ट्रैवल एंड टूरिज्म रिपोर्ट’ के अनुसार पाकिस्तान दुनिया का चौथा अनसेफ देश है। भारत इस सूची में 13वें नंबर पर है जबकि फिनलैंड पहले स्थान पर है।

    No comments:

    Advertisement

    Followers