latest Govt job alert | Bank Job ! Ssc Job ! State jobs ! Faculty job ! 12th & 10th pass Govt Job All India Govt Jobs Daily Updates current Affairs

  • Wednesday, November 9, 2016

    Current Affairs For Govt Job 09 Nov 2016


    01. भारत व ब्रिटेन ने दो सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। ये एमओयू बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) व व्यापार सुगमता के क्षेत्र में सहयोग बढाने के लिए किए गए हैं।
    02. केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक उवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) की आधारशिला रखी जिसे 20 करोड़ रपये की लागत से निर्मित किया जायेगा।
    03.भारतीय रिजर्व बैंक ने एम राजेश्वर राव को अपना कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया।
    04. वस्त्र मंत्रालय ने विशिष्‍ट परिधान ब्रांड बीबा से हाथ मिलाया है और दिल्ली के लाजपत नगर स्थित बीबा के प्रमुख स्टोर में भारतीय हथकरघा ब्रांड के वस्त्र लांच किए।
    05. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने रत्नेश कुमार को अपनी निवेश बैंकिंग अनुषंगी बॉब कैपिटल मार्केट्स का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।
    06. वरिष्ठ पत्रकार एवं टीवी एंकर गिरीश निकम का निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे।
    07.किशोर बियाणी के नेतृत्व वाले फ्यूचर समूह ने डेयरी और खुदरा उद्यम कंपनी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के अधिग्रहण के लिये समझौता किया।
    08. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एस.के. सिन्हा, आईपीएस (बिहार), अतिरिक्त निदेशक, आईबी को विशेष निदेशक, आईबी के पद पर नियुक्त किया।
    09. दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत झारखंड के खिलाफ रणजी ट्राफी मैच में केवल 48 गेंदों पर शतक ठोककर भारत की तरफ से प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे तेज बनाने वाले बल्लेबाज बने।
    10. राज बिसारिया को वर्ष 2015-16 के राष्ट्रीय कालिदास सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है।

    No comments:

    Advertisement

    Followers